Desk:-सरकारी क्वार्टर में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे निलंबित तत्कालीन गया जिला के मुख्यालय डीएसपी कमलाकांत प्रसाद ने कोर्ट में आखिरकार सरेंडर कर दिया. दुष्कर्म के बाद फरार चल रहे कमलाकांत पर तत्कालीन एसपी हरप्रीत कौर ने ₹5000 का इनाम भी तय कर रखा था. सरेंडर करने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्याय किरासत में उसे गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
दरअसल कमलाकांत मुख्यालय डीएसपी के पद पर गया जिला में वर्ष 2021 में प्रदस्थापित थे. इस दौरान अपने सरकारी क्वार्टर में एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का उनके ऊपर आरोप लगाया गया था. कुछ दिन तो पीड़ित का परिवार चुप रहा लेकिन जैसे ही उनका गया जिला से तबादला हुआ पूरा मामला मीडिया के सामने आ गया. खुद पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए डीएसपी कमलाकांत की पत्नी ही सामने आ गई थी. आखिरकार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गया जिला के महिला थाने में वर्ष 2021 में कांड संख्या 18/21 दर्ज किया गया.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नाबालिक बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आरोपी डीएसपी कमलाकांत की पत्नी पीड़िता का भाई और भाभी तथा तत्कालीन महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुमारी सहित कई लोगों का गया कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया था. पिछले वर्ष जनवरी में डीएसपी के खिलाफ सीआईडी के इंस्पेक्टर ने गया कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल किया था.
इससे पहले गया कोर्ट ने डीएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ-साथ उनके घर में कुर्की जब्ती भी करवाई थी. लेकिन इसके बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद उनके ऊपर ₹5000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. आखिरकार उनके द्वारा मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया. गौरतलाब ही कि उस समय घटित हुई इस घटना ने पूरे गया जिले में पुलिस महकमा को बदनाम करके रख दिया था