करोड़ों की लागत से बनने वाले सरकारी पंचायत भवन का हुआ शिलान्यास..विधायक सुदर्शन कुमार और मुखिया ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर रखी आधारशिला

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाक पंचायत में दो करोड़ अड़तालीस लाख की लागत से बनने वाले सरकारी पंचायत भवन का शिलान्यास किया गया.समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार और पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से पिता काटकर और नारियल फोड़ कर निर्माण की आधारशिला रखी गई.इससे पहले मुखिया प्रतिनिधि रिंकू महतो के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि योजना एवं विकास विभाग द्वारा 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्माण होने वाले सरकारी पंचायत भवन बनने के बाद पंचायत के लोगों को कई तरह की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पंचायत को विकसित करने का लिया गया संकल्प अब धरातल उतारना शुरू हो गया है.लोगों को अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने या सरकारी कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा.



इससे जनता का कीमती समय बचने के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय पर भी अनावश्यक बोझ कम होगा.इस कार्य के लिए मैं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सह पंचायती राज के मंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ.
हमारी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है.सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुँचे एवं समस्याओं का त्वरित समाधान हो, यही हमारा लक्ष्य है.

पूजा करते विधायक और मुखिया

इस अवसर पर जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, मनीष कुमार,ब्रजेश कुमार उर्फ नागी सिंह,पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, शेखपुरा जिला पूर्वी सदस्य रघुनंदन गौतम कुमार सियाराम सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On