Barbigha:- जिले के बरबीघा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई. थाना अध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी और मेहनत से कार्यों को करने के लिए प्रेरित भी किया. सभी पुलिसकर्मियों ने पंक्तिबद्ध होकर कहा कि
“मैं शपथ लेता हूँ तथा सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं भारत और विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और सच्ची निष्ठा रखूंगा और मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा तथा अपने पद के कर्तव्य का राष्ट्रभक्ति इमानदारी और निष्पक्षता से पालन करूंगा. ईमानदारी पूर्वक कार्यों को करने में ईश्वर मेरी सहायता करें”
शपथ के उपरांत थाना अध्यक्ष ने कहा कि भारत का संविधान अनेकता में एकता वाला संविधान है. पुलिस कर्मियों को हमेशा जाति और धर्म से ऊपर उठकर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के पक्षपाती रवैया के कारण संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है.सामाजिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ही पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई जाती है.
बरबीघा थाना में पुलिस पीपल फ्रेंडली माहौल भी बनाया जाएगा ताकि पीड़ित पक्ष यहां वेझिझक आकर अपनी बातों को रख सके.शपथ समारोह में एसआई शुभम और कैलाश पासवान, अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार,एएसआई अनिल सिंह, नागेंद्र राय रीडर रविश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए.