Sheikhpura:-जिले के गगरी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पिंड शरीफ गांव में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले उर्स मेला की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है । इस बार 121 वें उर्स मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एक दो और तीन मार्च को आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष यह 13 , 14 और 15 मार्च को किया जाता था, परंतु इस बार रमजान माह की शुरुआत होने वाली है और साथ ही लोकसभा चुनाव का आयोजन भी होना है,
जिसको लेकर तिथि में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पिंड शरीफ के पांचवें गद्दीनसी सैयद शाह फैजान उल हुदा ने बताया इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल एवं अन्य राज्यों के बड़ी संख्या में जायरीन शामिल होते हैं। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। उनके रहने और खाने-पीने का भी इंतजाम कर लिया गया है । एक बड़े से ग्राउंड में बावर्ची खाना भी बनाया जा रहा है।
इस बार 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, उन्होंने जिला प्रशासन से पेयजल की उचित व्यवस्था करने, चलंत शौचालय व्यवस्था करने और सुरक्षा व्यवस्था महिया करने की मांग की है।