बरबीघा पुलिस की बड़ी कार्रवाई देसी क-ट्टा और डेढ़ सौ जिंदा कार/तूस के साथ चार हथि-यार त,स्करों को किया गिर-फ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगीपुर गांव के समीप चार लोगों को चार देसी कट्टा और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।इसकी जानकारी एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। चुनाव से पहले इस बड़ी कार्रवाई को काफी अहम माना जा रहा है। इस छापेमारी का नेतृत्व बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के द्वारा किया गया.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार की डील होने वाली है। इसके बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने बरबीघा मेहुस मुख्य सड़क मार्ग के जंगीपुर गांव के मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया। जहां चार लोगों को एक झोला लेकर आते देखा गया। पुलिस को देखकर चारों भागने लगे। इसके बाद उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया पड़ा। अपराधियों की जांच के क्रम में उनके पास से चार देसी कट्टा, .315 एमएम की तीन पैकेट में डेढ़ सौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया.



यह सभी अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य थे.माना जा रहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए थे। जिसे पुलिस ने समय रहते धर दबोचा। इस मामले में एक आरोपी अनिल चौहान आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस इनके अपराधीक इतिहास का पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही गोलियां और हथियार कहां बेचने वाले थे इसकी भी जानकारी को लेकर जांच कर रही है.

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इसुआ गांव के रहने वाले अनिल चौहान और मुरारी चौहान को पकड़ा गया. जबकि पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकछितु गांव के सोनू कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी अभियान में बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय, एएसआई शंकर कुमार ,शुभम सिन्हा साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

Please Share On