धूमधाम से मनाया गया डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का 26वां वार्षिकोत्सव..बच्चो ने बांधा समा

Please Share On

Barbigha:-सीबीएसई से सम्बद्ध बरबीघा के प्रमुख शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 26वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की एक-से-बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया.कार्यक्रम का आयोजन सकलदेव नगर स्थित विद्यालय की मुख्य शाखा में हुआ जहाँ हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवम आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं अभिनय कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को सम्मोहित कर लिया.

कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतीय नृत्य शैलियों, चंद्रयान की सफलता, जय जवान-जय किसान, गाँधी जी के भजन, फैशन शो, पारिवारिक संबंधों, मोटिवेशन से संबंधित विषयों पर कई आकर्षक प्रस्तुतियों का भव्य प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी सतीश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्राचार्य विनय कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, रामाधीन कॉलेज, शेखपुरा के पूर्व प्राचार्य प्रो रमाकांत सिंह, एस के आर कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल प्रसाद, उषा पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के निदेशक राहुल कुमार, जीआईपी स्कूल,



बरबीघा के प्राचार्य संजीत कुमार, प्रभात खबर के जिला रिपोर्टर रंजीत कुमार एवम विद्यालय की चेयरपर्सन किरण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में सीबीएसई नालंदा सहोदया के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह व डॉ के पुरुषोत्तम एवम सरमेरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार भी उपस्थित हुए. प्राचार्य सुधांशु शेखर, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव एवम निदेशक रोहित प्रसाद सिंह द्वारा अतिथियों का अभिनंदन व सम्मान किया गया.

अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं एवं राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्रों को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय के कई पूर्व छात्र-छात्राओं के बीपीएससी, नीट, सीजीएल एवम आईआईटी में उपलब्धि पर भी उन्हें एवम उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया.अनुमंडलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहोदया अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बच्चों के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की

एवम अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखने एवम मोबाइल जैसी बुरी आदतों से वचाने की सलाह दी एवम बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.बच्चों के शानदार व आकर्षक प्रदर्शन में विशिष्ट योगदान देने वाले विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम डांस ट्रेनर एवम कोरियोग्राफर को सम्मानित भी किया गया.

Please Share On