Barbigha:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छेमा गाँव से बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव तक होने वाले नहर की उड़ाही के दौरान नगर क्षेत्र के ही साकेत मोड़ के पास एसकेआर कॉलेज बरबीघा की सरकारी जमीन को भी खोद दिया गया.इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए बरबीघा के अंचल अधिकारी और जिलाधिकारी से मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग भी की है.
उन्होंने बताया कि पौरा से मौरा तक जो सकरी नहर की खुदाई हो रही है.बभनीबीघा गांव से उत्तर एसकेआर कॉलेज , बरबीघा के पास कॉलेज की जमीन की मिट्टी काटकर नहर को चौड़ा किया जा रहा है, जबकि वह जमीन कॉलेज की है.नहर के पश्चिम तरफ की नहर की ही जमीन को कुछ लोग अतिक्रमण किए हुए हैं. नहर की चौड़ाई पश्चिम तरफ की बजाय स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ठेकेदार के द्वारा पूर्व की तरफ ही सरकारी जमीन को खोद कर नहर को चौड़ा कर दिया गया है.
प्राचार्य ने बताया कि नहर चौड़ीकरण के दौरान पूर्व की तरफ कॉलेज की जमीन को खोदने देने के कारण कॉलेज की बाउंड्री कभी भी गिर सकती है. उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब नहर की खुदाई कार्य पर रोक लगाते हुए उचित कार्य करवाने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ठेकेदार के द्वारा कुछ बड़े-बड़े वृक्षों को भी अनैतिक तरीके से काट दिया गया है