Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभानपुर गांव में दो दिन पूर्व गेम में जीते हुए पैसे के लिए एक किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर सोमवार के दिन रात्रि गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतक किशोर की पहचान धर्मेंद्र राम के पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया है.
घटना को लेकर पीडित पिता ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग भोले भाले छोटे-छोटे बच्चों को गेम में पैसा जीतने का लालच देकर ऑनलाइन गेम खेलने का प्रलोभन देते है. मेरा बेटा सूरज भी इस पर लोहार में पड़कर गेम खेल रहा था.हालांकि उसने गेम में ₹5000 जीत लिया था. सूरज गेम में जीते हुए पैसे मांगने के लिए गांव के ही मनीष कुमार नामक एक युवक के पास पहुंचा था.
पैसा मांगने को लेकर ही मनीष कुमार और उसके भाइयों ने सूरज कुमार की पीट-पीट निर्मम हत्या कर दी गई. घटना को लेकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में चार लोगों को नामजत अभियुक्त बनाया गया.आरोपियों में से गांव के ही विनोद राम का पुत्र मनीष कुमार, पिंटू कुमार, गुलशन कुमार और उसकी पत्नी संजू देवी शामिल है.थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया
.सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा भी जांच पड़ताल के लिए गांव पहुंचे थे. बताते चले की विभिन्न सोशल साइटों पर अलग-अलग तरह का ऑनलाइन गेम खेल कर मोटा रकम जीतने का प्रलोभन दिया जा रहा है. आम लोग जल्द अमीर बनने के चक्कर में तेजी से इसके गिरफ्त में फसते जा रहे हैं.