चिराग पासवान के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक..बरबीघा में करेंगे रैली

Please Share On

Barbigha:-आगामी 11 मार्च को बरबीघा नगर क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के मैदान में लोजपा( रा०) रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के होने वाली जन संवाद रैली की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.रामपुर सिंडाय गांव स्थित पार्टी की युवा प्रदेश महासचिव तथा चर्चित भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह के आवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम ग़ज़ाली ने किया.

लोकसभा चुनाव से पहले बरबीघा में चिराग पासवान की होने वाली जन संवाद रैली को काफी अहम माना जा रहा है.कार्यक्रम को लेकर सीमा सिंह ने बताया कि बरबीघा में चिराग पासवान की यह रैली काफी ऐतिहासिक होगी.जाति-धर्म से परे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारा बुलंद करते हुए जनता से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा.



वही पार्टी के शेखपुरा अध्यक्ष इमाम गजली ने कहा कि चिराग पासवान ने दलितों, अल्पसंख्यकों और दबे कुचले की आवाजों को संसद भवन तक बुलंद करने का काम किया है.

उनके लिए पूरा समाज एकजुट है. वही अंदर खाने से मिल रही खबरों के मुताबिक सीमा सिंह 2025 में बरबीघा विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है. भविष्य की तैयारी को लेकर ही चिराग पासवान की यह रैली बरबीघा में होने जा रही है.

Please Share On