शिक्षक बहाली के लिए आदर्श विद्या भारती स्कूल में नियोजन मेला का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय आदर्श विद्या भारती स्कूल में मंगलवार को शिक्षक और वार्डन की बहाली हेतु नियोजन मेला का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय उपस्थित हुई.मुख्य अतिथि को विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार के द्वारा अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर शिखर राय ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न संस्थाओं में लगभग पांच सौ से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया है. पहले इसका आयोजन जिला लेवल पर ही किया जा रहा था. लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाकर जिले के सभी प्रखंडों में भी बारी-बारी से नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है.हमारा लक्ष्य महीने में दो बार नियोजन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म को तैयार करना है.



नियोजन मेला संबंधी जानकारी के लिए प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. वही विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा जिला नियोजन कार्यालय के माध्यम से बहाली करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान बेरोजगार युवाओं को उनका सही मंच देना है. उन्होंने बताया हमारे विद्यालय में विभिन्न विषयों के लिए नौ जबकि वार्डन के लिए दो पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई है. शिक्षक बहाली के लिए मंगलवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया.

लिखित परीक्षा के बाद अगले लेवल में इंटरव्यू के उपरांत चयनित युवाओ को जिला नियोजन पदाधिकारी सीख राय के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले के अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए भी जल्द ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का बैठक करके सभी स्कूलों में रिक्त पदों पर बहाली के लिए प्रयास करेंगे.

Please Share On