Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव में मंगलवार की दोपहर मिले अज्ञात लाश की पहचान हो गई है.मृतक बरबीघा प्रखंड के डीह गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने सोशल मीडिया पर खबर को देखकर लाश की पहचान की थी.वही मृतक का शव लेने के लिए गुरुवार की सुबह उसके परिवार शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंच गए हैं
बताते चले कि मंगलवार के दोपहर गांव के खंधे में अज्ञात लाश देखकर इलाके में सनसनी मच गई थी.इसके बाद हथियावां थाना को इसकी सूचना दी गई. उधर लाश मिलने की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे. पुलिस ने लाश की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू किया था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर लाश को पहचान हेतु कुछ दिनों के लिए सुरक्षित रखा गया था.
आखिरकार उसकी पहचान परिजनों के द्वारा सोशल मीडिया पर कर ली गई. मृतक की पहचान बरबीघा के डीह निजामत गाँव निवासी 30 वर्षीय मिथिलेश प्रसाद के रूप में किया गया है. परिवार वालों ने बताया को हम मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त था. पिछले 25 फरवरी से ही वह घर से गायब हो गया था. परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. अब उसकी लाश मिलने से परिवार वालों में दुःख की लहर दौड़ गई है. हालांकि मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.