Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना के द्वारा आर्म्स और पोक्सो एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरबीघा नगर क्षेत्र के गंगटी गांव से शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार किया. शैलेंद्र यादव आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले 10 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर उसे मंगलवार की रात्रि घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दूसरी गिरफ्तारी केवटी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव से बद्री चौधरी के पुत्र राजू कुमार के रूप में किया गया. राजू कुमार एक नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था.वही तीसरी गिरफ्तारी डीह निजामत गांव से किया गया. दलित उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे उक्त गांव निवास से डोमन साव को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी को कानूनी प्रक्रिया के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि बरबीघा प्रखंड के विभिन्न थानों के द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम पिछले कई दिनों से किया जा रहा है. इस कड़ी में अब तक दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है.