मजदूरी करके पानीपत से घर के लिए निकला युवक हुआ लापता.परिजन परेशान

Please Share On

Barbigha:-मजदूरी करके पानीपत से वापस बरबीघा प्रखंड के डीह निजामत गांव लौट रहा एक 18 वर्षीय युवक रास्ते से ही लापता हो गया है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका में मदद के लिए दिन भर थाने का चक्कर लगाते रहे. गायब युवक की पहचान भूषण चौधरी के पुत्र अमलेश कुमार के रूप में किया गया है.

मामले को लेकर परिजन ने बताया कि बुधवार को वह पानीपत में ट्रेन पर बैठा था. गुरुवार की सुबह 6:00 बजे दानापुर स्टेशन पर उतरकर अचानक उसने परिजनों को फोन किया और कहा कि कुछ अनजान लोग उसका लगातार पीछा कर रहे हैं. परिजन कुछ और पूछ पाते इससे पहले ही उसका फोन कट गया.पुनः 10:00 बजे के आसपास युवक फोन चालू हुआ तो परिजनों ने संपर्क साधा.



उस समय उधर से एक महिला ने कहा कि लहूलुहान अवस्था में स्टेशन पर पड़ा हुआ है.परिजनों ने महिला से युवक को शेखपुरा जिला के बस पर बैठा देने का आग्रह किया. करीब 11:00 बजे युवक ने पुनः फोन किया कि वह पटना पहुंच गया है. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और देर शाम तक भी वह घर नहीं लूट सका.

परिजन युवक के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए केवटी थाना में मदद मांगने पहुंचे थे. लेकिन थाना अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने इसे दानापुर क्षेत्र का मामला बताते हुए परिजनों को वहां जाने का सलाह दिया. वही अनहोनी की आशंका में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Please Share On