Sheikhopur:-शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लोन लेकर चैन से सो रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध बैंक कर्मी द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ जीप ड्राइव करते हुए शादिकपुर, पन्हेषा, योधनबीगा आदि गांव घुमकर ऋण वसूली अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बैंक कर्मीयों ने ऋणधारियों से बैक का पैसा चुकता करने के लिए अपील किया है.
बुधवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डीसीओ जाफर आलम के नेतृत्व में ऋणवसुली अधिकारी भानु कुमार, और सर्टिफिकेट ऑफिसर घनश्याम कुमार ने ऋणधारियों से ऋण चुकता करने को लेकर सताइस लोगों को सूचना दिया है.वही तीस लोगों के ऊपर वारंटी भी जारी कर दिया गया.
जबकि वर्ष 2013 में ही बैंक से ऋण लेने वाले पन्हेशा गांव निवासी सुनिल कुमार पिता भगवान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सुनील सिंह ने बैंक से दो लाख छह हज़ार रूपए लोन लिया था जिसे कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी वापस नहीं किया गया.डीसीओ जाफर आलम ने बताया की कर्जदारों को यह सूचित किया गया की नौ मार्च तक लोक अदालत में पहुंच कर बैक ऋण सम्बन्धित समझौता अवश्य कर लें नही तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.