Sheikhpura:-प्रेम विवाह के 8 महीने के बाद युवक ने कभी सोचा नहीं था कि लापता हुई पत्नी के लिए उसे कानून के सामने पति होने का सबूत देना पड़ेगा. यह मामला शेखपुरा जिला के अरियरी थाना क्षेत्र के तेलडीह गांव से जुड़ा हुआ है.दरअसल उमेश यादव का पुत्र बबलू यादव को पड़ोस के सनैया गांव की एक युवती से प्यार हो गया था. दोनों ने 8 महीना पहले भाग कर मंदिर में शादी रचा लिया था प्रेमिका पूर्व से शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां भी थी.
महिला शेखपुरा शहर में ही रहकर ब्यूटी पार्लर चला रही थी. युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला को उसके मायके से बुलाया गया था. मायके जाने के बाद उस दिन शाम में फोन पर बात भी हुई लेकिन अचानक फिर उसका फोन बंद हो गया.इसके बाद युवक ने सनैया गांव पहुंचकर पत्नी के बारे में जानकारी लेना चाहा लेकिन लड़की के मायके वालों ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी.
युवक ने बताया कि प्रेम विवाह करने के 8 महीने के बाद अचानक उसकी पत्नी का गायब होने से वह पूरी तरह घबरा गया है. घटना को लेकर हुआ पहले शिकायत करने हेतु एसपी आवास पहुंचा था जहां से उसे शेखपुरा टाउन थाना भेज दिया गया. लेकिन शेखपुरा टाउन थाना में पुलिस कर्मियों के द्वारा उनसे महिला का पति होने का सबूत मांगा जा रहा है.
युवक ने बताया कि मंदिर में शादी के दौरान ली गई तस्वीरों के अलावा उसके पास कोई और सबूत नहीं है. उधर मामले को लेकर टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा उचित सहयोग किया जाएगा. युवक ने इस मामले में सपा से भी हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगाई.