पुलिस ने आधा दर्जन साइबर अपराधियों किया गिरफ्तार..धनी बैंक से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी..स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिल ATM सहित हजारों रुपया जप्त

Please Share On

Barbigha:- गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने जाल बिछाते हुए नगर क्षेत्र से आधा दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से पांच नवादा जबकि एक शेखपुरा जिला का शामिल है. पुलिस ने सभी को उस समय धर दबोचा जब वे लोग नगर क्षेत्र के रेफरल अस्पताल बरबीघा के ठीक सामने स्थित एचडीएफसी एटीएम से रुपया निकासी कर रहे थे.साइबर अपराधियों के साथ-साथ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी दो मोटरसाइकिल, सात एंड्रॉयड मोबाइल के अलावा 92300 रुपया नगदी भी जप्त किया है. पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को रविवार की दोपहर अंजाम दिया गया गया.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिला के पुलिस कप्तान बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी बरबीघा में एटीएम से अवैध निकासी करने के लिए पहुंचे हुए हैं. बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार की अगुवाई में टीम गठित करके विभिन्न एटीएम में जांच पड़ताल शुरू किया गया. पुलिस की टीम जांच के दौरान जैसे ही एचडीएफसी एटीएम के पास पहुंची तो कुछ युवक स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर भागने लगे. इसके बाद सभी को पुलिस बल की सहायता से पकड़कर बरबीघा थाने लाया गया.



पूछताछ के क्रम में सभी ने स्वीकार किया की धनी बैंक के नाम पर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का काम करते हैं. साइबर अपराधियों ने बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में फर्जी कॉल सेंटर चलाने की बात भी स्वीकार किया. सभी साइबर अपराधी लोन दिलाने और फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भ्रामक और फर्जी विज्ञापन दिखाकर लोगों से पैसा ठगने का काम किया करते हैं.ठगी के उपरांत स्कॉर्पियो और दोनों बाइक का उपयोग करके बिहार के विभिन्न हिस्सों में स्थिति अलग-अलग बैंक के एटीएम से पैसा निकासी किया करते थे.

लेकिन बरबीघा में गुप्त सूचना के आधार पर पैसा निकालने के क्रम में ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में से नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झौर गांव निवासी महेश प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार, नकुल प्रसाद का पुत्र मंटू कुमार तथा राम प्रवेश प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार जबकि, खीरभोजना गांव निवास मनोज प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार और मिथिलेश प्रसाद का पुत्र विकास कुमार के अलावा शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवास ए अंशु धीरज का पुत्र कारू कुमार के रूप में किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी के मोबाइल से कई प्रकार के डेटाबेस में बरामद किया गया है.पुलिस डेटाबेस का बारीकी से अवलोकन करके नेटवर्क को खंगलने का प्रयास कर रही है.

Please Share On