Desk:-सोमवार को दिनभर एनडीए के घटक दलों की दिल्ली में चली हाई लेवल की बैठक के बाद आखिरकार सीट शेयरिंग के फार्मूला पर सहमति बन गई है. अभी-अभी प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा ने क्लियर कर दिया कि वह बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव बढ़ेगी जबकि जातियों को 16 और लोक पर रामविलास को 5 सेट दिया गया है. वही जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक-एक सीट दिया गया है.
दिल्ली में बिहार के NDA के शीट शेयरिंग कीघोषणा हो गई है। बीजेपी-17, जदयू-16, चिरागपासवान की पा्टी लोजपा (R), हम पारटी औरउपेंद्र कुशवाहा 1-1 सीटें पर चुनाव लड़ेगी। हम को गया और उर्पेद्र कुशवाहा की पार्टी को काराकाट सीट दी गई है.
वही हॉट सीट बन चुकी नवादा इस बार भाजपा खुद रखी है, पहले यह सीट लोजपा के पास थी। वहीं, गया और काराकाट सीट जदयू से लेकर हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी गई है. इसी तरह से शिवहर भाजपा के पास थी, इसे इस बार जदयू को दिया गया है.बीजेपी इस बार औरंगाबाद, मधुबनी, अरिरया, दरभंगा,मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर,बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम सीट से चुनाव लड़ेगी.
वही जदयू वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल,किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज,सिवान, भागलपुर, बांक, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर लड़ेगी.प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी CM सम्राट चौधरी, लोजपा,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा समेत NDA के सभी सहयोगी थे.उधर लोजपा (R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेसकांफ्रेंस में कहा कि हमें 5 सीरटें मिली हैं।
जदयू के संजय झा ने कहा कि सारा एलायंस फिक्स होगया है. दूसरे सीट में कोई फाइनल बात हो पाई है. 2019 में जब हमलोग लड़ रहे थे तो किसी भी सीट में 2 लाख से कम की मार्जिन नहीं थी.अभी तो सब कुछ वन वे है. कहीं कुछ है नहीं.डबल इंजिन की सरकार में बिहार में बड़ा काम होगा.आने वाले चुनाव में बिहार 40 में 40 सीटे एनडीए जीतेगी