शेखपुरा में साइबर अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे SP बलीराम चौधरी आधा दर्जन फिर हुए गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha:-जिले के नए पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी जिले भर के साइबर अपराधियों पर लगातार कहर बनकर टूट रहे है.पिछले कुछ दिनों के अंदर ही दर्जनों अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.एक बार फिर से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास करवाने सहित अन्य तरह का प्रलोभन देकर ठगी करने वाला 6 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 11 एंड्राइड और 9 की-पैड मोबाइल ,लैपटॉप सहित अन्य अपत्तिजनक सामग्री भी जब्त किया है.

प्रेस कांफ्रेंस करके बलीराम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को सोशल मीडिया और फोन  के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं के परीक्षा में अधिक नंबर दिलवाने ,पुराने सिक्का के बदले अधिक रुपया देने और के साथ-साथ जन औषधि परियोजना के लुभावने विज्ञापन देकर ठगी करने का काम कर रहे थे.गुप्त सूचना पर सभी को जिले के कुसुंभा थाना अंतर्गत जियनबीघा गांव से गिरफ्तार किया गया.



गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से जियनबीघा गांव के मिथिलेश प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार ,सुधीर राय के पुत्र राहुल कुमार भूषण प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार, दयानंद प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार, सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार और मनोज साव के पुत्र धीरज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से लंबी चौड़ी लिस्ट भी बरामद किया जिसमें लोगों का नाम और पता लिखा हुआ है.

इस संबंध में एसपी बलीराम चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी लोग गांव के एक बगीचे में बैठकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम जाम दे रहे हैं. सूचना मिलते ही कुसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार ने टेक्निकल टीम के साथ छापेमारी कर आधा दर्जन युवको को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में लोगों ने बताया कि मैं विभिन्न तरीके से लोगों को ठगने का काम किया करते हैं. ठगे जाने के बाद जब लोग पैसा वापस मांगने लगते हैं तब वे अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं.

 

 

Please Share On