भोजपुरी अभीनेत्री सीमा सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज.जाने क्या है मामला

Please Share On

Barbigha-लोजपा (राम) की प्रदेश युवा महासचिव तथा भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री सीमा सिंह के खिलाफ बरबीघा के मिशन थाना में आदर्श संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.दरअसल सीमा सिंह के द्वारा जिले में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू होने के बावजूद 17 मार्च को बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह का आयोजन लोजपा नेत्र ने अपने रामपुर सिंडाय गांव में किया था.इस समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे.

समारोह का फोटो और वीडियो सामने आने के बाद मिशन थाना में सीमा सिंह और उनके पति सौरभ कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनकर कुमार ने बताया कि लोजपा नेत्री ने जिला प्रशासन से अनुमति लिए बगैर होली मिलन समारोह का विशाल आयोजन किया था. यह मामला आदर्श आचार संहिता और डीएम से पूरा के द्वारा जिले में लगाई गई धारा 144 के निषेधाज्ञा का उल्लंघन है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.



इस मामले मे केस का अनुसंधान करता थाना के ही एएसआई मनोहर सिंह को बनाया गया. वही मिशन थाना में आदर्श आचार संहिता का पहला मामला दर्ज होने के बाद जिले में इस तरह का आयोजन करने की मंशा पाले लोगों में हड़कंप मच गया है. गौरतलबों की बरबीघा नवादा लोकसभा क्षेत्र में आता है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए तारीखों के हिसाब से पहले चरण में ही नवादा लोकसभा में चुनाव होना है. जिसको लेकर आदर्श आचार संहिता लागू किया गया है

Please Share On