चुनावी चंदे के फंदे में सब है मौसेरे भाई..बीजेपी को मिला 6000 करोड़ तो विपक्ष को मिला 14000 करोड़ का चंदा..देखिए पूरी लिस्ट

Please Share On

Desk:-भारतीय निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 12 मार्च को चुनाव आयोग से इलेक्टोरल बॉन्ड संबंधी डेटा उपलब्ध कराया था। चुनाव आयोग की ओर से डेटा जारी करने के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि किस पार्टी को सबसे ज्यादा चुनावी चंदा मिला, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन है।

इस डेटा के मुताबिक, बीजेपी सबसे ज्यादा चुनावी चंदा हासिल करने वाली पार्टी बनी है। बीजेपी को 60 अरब से ज्यादा का चंदा मिला। हालांकि, दूसरे नंबर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस नहीं है। अब आप ये जानना चाहते होंगे कि दूसरे नंबर पर कौन सी पार्टी है।बीजेपी चुनावी बॉन्ड पाने वाली सबसे बड़ी पार्टी है। उसे 12 अप्रैल, 2019 से 24 जनवरी, 2024 तक 6,060 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। ये भुनाए गए कुल बॉन्ड का 47.5 फीसदी है।



दूसरे नंबर पर ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) रही। टीएमसी ने चुनावी चंदे के तहत 1,609 करोड़ रुपये प्राप्त किए। उसके बाद कांग्रेस का नंबर रहा, जिसे 1,421 करोड़ रुपये मिले। इस लिस्ट में अगला नंबर भारत राष्ट्र समिति है। उन्हें 1214 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के तौर पर मिले। इसके बीजू जनता दल है, जिन्हें 775 करोड़ रुपये मिले। बीजेडी के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) है, जिसे 639 करोड़ रुपये चुनावी चंदे में मिला।

चंदे के फंदे मे सब मौसेरे भाई हैँ…. जो ज्यादा चिल्ला रहे हैँ वे भी इसमें भागीदारी है… 303 सांसदों वाली भाजपा को मिले हैँ 6000 करोड़ तो 246 सांसदों वाली विपक्ष को मिले हैँ 14000 करोड़… ममता बनर्जी की पार्टी को डेढ़ हजार करोड़… कांग्रेस को उस से थोड़ा ही कम… बिहार मे 0 सांसद वाली राजद को 72 करोड़ तो जदयू को मात्र 14 करोड़… कुछ पार्टी ऐसी भी है जिसे पार्टी के नाम पर नहीं उसके अध्यक्ष के नाम पर मलाई मिली है…

 

Please Share On