45वीं जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार टीम रवाना

Please Share On

Barbigha:- मध्य प्रदेश के विदिशा में 23 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाली 45वीं जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 18 सदस्य बिहार टीम को रवाना किया गय.उस संबंध में जिला हैंडबॉल सचिव सह उपाध्यक्ष बिहार हैंडबॉल संघ आचार्य गोपाल जी ने बताया इस टीम में बरबीघा के खिलाड़ी सत्यम कुमार ने भी अपनी जगह पक्की करने में सफलता अर्जित किया है.

बिहार टीम में नीतीश कुमार (कप्तान), दीपक कुमार,नितेश कुमार, नितीश कुमार, इंद्रजीत कुमार, मनीष कुमार (पटना), सत्यम कुमार (शेखपुरा), रोशन राज, रोशन कुमार, सचिन कुमार (नवादा), अमन कुमार, आदित्य कुमार रविशंकर (जहानाबाद), राजेश कुमार अनिकेत यादव (सारण), मनोरंजन कुमार (मुंगेर), सुमित कुमार (भोजपुर) सत्यम कुमार शामिल है.वही टीम कोच के रूप में संजीव कुमार तथा टीम मैनेजर के रूप में चंदन कुमार शामिल है.



बिहार टीम में चयनित सत्यम कुमार के पिता निलेश कंचन सकलदेव नगर मोहल्ला के निवासी हैं.बताते चले कि इसके पहले पैन डिहरी गांव के निवासी देवी सिंह की पुत्री अंजली एवं छोटी दोनों दादर नगर हवेली में सम्पन्न 52वें सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम में खेल चुकी है. हालांकि बिहार की टीम क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी.

वही बिहार के सारन जिला अंतर्गत बड़ालौवां बनियापुर में हुए जूनियर नेशनल बालिका में बरबीघा के प्रसिद्ध बोरिंग चापाकल मिस्त्री टेनी मिस्त्री की बेटी राधिका कुमारी ने भी भाग लिया था. राधिका के शानदार प्रदर्शन के दम पर बिहार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था.हैंडबॉल के संयुक्त सचिव यशपाल जी ने बताया की इस बार के चारों नेशनल खिलाड़ियों को एक साथ सत्यम कुमार के वापस लौटने पर सम्मानित किया जाएगा.

Please Share On