Navada:-राजनीतिक सूत्रों के अनुसार नवादा लोकसभा को लेकर कई नेताओं को बीच चल रही आर पार की लड़ाई आज शाम थम जाने की उम्मीद है. नवादा लोकसभा को लेकर जहां पहले लोजपा की उम्मीदवार अरुण कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था वही बाद में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई थी. इसके बाद भाजपा से कई सारे दावेदार निकलकर सामने आए थे.
भाजपा के दावेदारों में से विवेक ठाकुर, डॉ पूनम शर्मा, शाहजहानंद प्रसाद सिंह, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल प्रसाद सिंह, वारसलीगंज की वर्तमान विधायक का अरुणा देवी का नाम तक सामने आया था. चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च को ही नवादा लोकसभा में पहले चरण के तहत चुनाव कराने की घोषणा भी की जा चुकी है. ऐसे में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन अभी तक अंतिम रूप से प्रत्याशी का चयन नहीं हो पाया है.
उधर राजनीति के विश्वस्त सूत्रों की खबर को सत्य मान जाए तो बिहार में भाजपा भी जदयू की तरह पुराने साथियों पर दाव लगाने का प्लान सेट कर चुकी है. एकाध को छोड़कर भाजपा भी जीते हुए सांसदों पर को टिकट देने का मूड बन चुकी है. ऐसे में बिहार के लिए सबसे चर्चा में बना हुआ नवादा लोकसभा सीट पर भी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज शाम जब भाजपा का लिस्ट जारी होगा तो उसमें पूर्व सांसद चंदन सिंह के नाम की ही घोषणा हो सकती है.
बताते चले कि नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने को लेकर विवेक ठाकुर भी अपनी पूरी ताकत लगा चुके हैं. वही लोजपा पशुपति पारस गुट के बड़े नेता सूरजभान सिंह भी अपने भाई तथा नवादा के पूर्व सांसद चंदन सिंह को पुनः नवादा सीट दिलवाने के लिए भी एड़ी चोटी की जोर लगा रहे हैं. अभी-अभी राजनीतिक सूत्रों से जो खबरें प्राप्त हुई अगर वह सही मानी जाए तो एक बार फिर से नवादा लोकसभा से चंदन सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इस बार वे भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं. बरहाल देर शाम तक लिस्ट जारी होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.