अश्विनी चौबे के छोड़ लगभग पुराने नेताओं को भाजपा ने बिहार में दिया लोकसभा का टिकट.. नवादा से विवेक ठाकुर होंगे उम्मीदवार

Please Share On

Desk:-एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात पूरी तरह फाइनल हो जाने के बाद अब दलों ने अपनी हिस्सों की सीटों पर भी उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है। रविवार को जदयू और BJP ने बिहार की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। BJP के द्वारा जारी सूची में केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे का टिकट इस बार भाजपा ने काट दिया है।

तो वहीं एक और केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। BJP ने बक्सर सीट पर इस बार मिथलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।BJP ने पश्चिम चंपारण सीट से एक बार फिर संजय जायसवाल को मैदान में उतारा है तो पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह को।इसके साथ ही मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय,



बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आर के सिंह, बक्सर से मिथलेश तिवारी, सासाराम से शिवेश राम, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह, और नवादा से विवेक ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट मिलने के बाद बरबीघा से जदयू नेता अंजनी कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, बरबीघा मंडल अध्यक्ष महेश सिंह, वरुण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार छोटू शेखपुरा पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह, राजीव सिंह सहित ने लोगों ने बधाई दी है

Please Share On