नुक्कड़ नाटक और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक..बरबीघा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन कर रहा लगातार प्रयास

Please Share On

Barbigha:- लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को नवादा और जमुई लोकसभा अंतर्गत आने वाले बरबीघा तथा शेखपुरा विधानसभा में वोटिंग होना है. वोटिंग में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर बरबीघा में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.शनिवार को भी व्यापार मंडल के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार की देखरेख में नुक्कड़ नाटक और रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

जागरूकता स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संजय कुमार ने बताया कि मतदाता अधिक से अधिक मतदान करके एक स्वस्थ और मजबूत जनतंत्र का निर्माण कर सकते हैं. इसके साथ ही मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें.वही बीडियो अमित कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का मंचन वैसे सभी मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा जहां पिछले बार 50 प्रतिशत से कम वोट पड़े थे. इस बार वैसे सभी मतदान केन्द्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं.



उन्होंने मतदाताओं से भी अपील किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दिखाएं. वोटिंग के दिन पहले मतदान फिर जलपान की नीति अपनाते हुए खुद भी वोट करें और अपने सगे संबंधियों और पड़ोसियों को भी मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें. इस अभियान को सफल बनाने में प्रखंड स्तर के अधिकारी के साथ-साथ जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मियों को भी लगाया गया है.

बीडियो ने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे बूथ चिन्हित किए गए जहां पिछले विधानसभा चुनाव में 50% से कम वोटिंग हुआ है. पदाधिकारी ऐसे सभी चिन्हित बूथ के मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति विश्वास पैदा करते हुए बढ़ चढ़कर वोट दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

Please Share On