केमिस्ट्री में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित.. केमिस्ट्री में 97 अंक लाकर शिवानी बने टॉपर

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के सकलदेव नगर मोहल्ला में संचालित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान आईआईई केमेस्ट्री प्वाइंट में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कोचिंग के संचालक गौतम कुमार द्वारा इंटर परीक्षा के केमिस्ट्री विषय में सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. गौतम कुमार ने बताया कि बरबीघा के सकलदेव नगर और शेखपुरा के जमालपुर रोड में संचालित हमारी शाखा से पांच सौ से अधिक विद्यार्थी इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे.

इसमें से एक सौ से अधिक विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री विषय में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है. बरबीघा शाखा की छात्रा शिवानी कुमारी ने सर्वाधिक केमिस्ट्री विषय में 97 अंक अर्जित किया. इंटर में अब तक जिले में किसी विद्यार्थी ने केमिस्ट्री विषय में इतना अंक प्राप्त नहीं किया है. कोचिंग के टॉपर विद्यार्थियों में सृष्टि कुमारी (92 अंक) अंजलि कुमारी और नेहा भारती (91अंक) पल्लवी कुमारी (88 अंक) मधु कुमारी (84 अंक) सुब्रत कुमार और मुस्कान कुमारी (83 अंक)
प्रीति कुमारी 82 (अंक) और अंजनी कुमारी (81 अंक) आदि शामिल है.



डायरेक्टर गौतम कुमार ने सफलता को विद्यार्थियों के कठिन प्रयास का नतीजा बताया.वही सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि संस्थान में केमिस्ट्री विषय को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया जाता है.पढ़ाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर टेस्ट परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने में काफी सहायक सिद्ध होते हैं. बताते चलें कि आईआईई केमेस्ट्री प्वाइंट पिछले एक दशक से भी अधिक समय से इंटर के विद्यार्थियों के लिए केमिस्ट्री विषय के लिए सबसे पसंदीदा कोचिंग संस्थान बना हुआ है.

Please Share On