Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेउस पंचायत के जयंती ग्राम मुसहरी दलित टोला में पिछले एक सप्ताह से शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग जहां कहां से पानी लाने के लिए भी बस हो चुके हैं. स्थानीय निवासी पन्नालाल विकास कुमार, जवाहर मांझी, छोटू मांझी आदि ने बताया कि नल जल योजना का स्टार्टर पिछले एक सप्ताह से जला हुआ है.बनाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधि और ठेकेदार महेश सिंह के यहां लगातार चक्कर लगा रहे हैं.
लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने स्टाटर बनवाने से मना कर दिया है. नल जल योजना बंद रहने और सरकारी चापाकल खराब होने की वजह से लोग दूसरे वार्ड से सिर पर पानी ढोने के लिए विवश हो चुके हैं. लोगों ने बताया कि दलित होने के कारण हम लोगों की फरियाद कोई नहीं सुन रहा है. मामले को लेकर स्थानीय ठेकेदार से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसने फोन भी उठाना जरूरी नहीं समझा.
वही इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी बनती है. संबंधित वार्ड में नल जल योजना तुरंत चालू करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा. इसके बावजूद भी अगर नल जल योजना चालू नहीं हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.