Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव में होली के दिन हुई एक विवाहिता की गला घोट कर हत्या मामले में दूसरे पक्ष से भी लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गुरुवार को यह प्राथमिकी मृतका के चचेरा ससुर मलहु यादव ने दर्ज कराई है.घटना में मृतका के मायके पक्ष के कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दरअसल होली के दिन ही रमजानपुर गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी तथा नालंदा जिला के बिहार शरीफ मोहल्ला निवासी महेंद्र यादव की पुत्री 32 वर्षीय रेखा देवी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.
सूचना मिलते ही दो दर्जन से अधिक लोग बिहार शरीफ से रमजानपुर गांव पहुंचे थे.घर में मृतका के बुजुर्ग सास को छोड़कर सभी लोग फरार हो गए थे.गुस्से में आककर लोगों ने बुजुर्ग सास के साथ बेरहमी से मारपीट किया था.उसी दौरान मलहु यादव जब बुजुर्ग महिला को छुड़ाने पहुंचे तो सभी लोगों ने उनके घर पर भी हमला कर दिया. बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए महिला और पुरुष सभी की बेरहमी से पिटाई कर दी.यही नहीं डेढ़ लाख नगदी सहित अन्य जरूरी कागजात भी लूट लेने का आरोप लगाया गया है.
मामले को लेकर बिहार शरीफ मोहल्ला निवासी तथा मृतका के तीन भाई गौतम कुमार,गौरव कुमार और दीपक कुमार के अलावा तीनों के पिता महेंद्र यादव, राजा यादव सुरेंद्र यादव, रामबाबू कुमार, सुजीत यादव, सहित अन्य लोगों को नामजद अभीयुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
प्रेम प्रसंग की बातें भी आ रही सामने
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेखा देवी के कथित तौर पर हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है.मृतका चार बच्चों की मां रेखा देवी रमजानपुर गांव के ठीक बगल में स्थित गोबरबीघा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक से फोन पर बातचीत किया करती थी.रेखा देवी के पति बबलू यादव परदेश में रहकर मजदूरी करने का काम किया करते हैं. युवक रेखा देवी से लगातार पैसे भी ऐठ रहा था.माना जा रहा कि प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के कारण ही रेखा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था.
रेखा देवी की आत्महत्या की बात को मायके बालो ने दहेज खातिर हत्या करने का आरोप लगाकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक मृतका के कथित प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लिया था.थाना अध्यक्ष ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर पूरी जांच पड़ताल करने के बाद युवक को जेल भी भेज दिया गया है.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले पर से पूरी तरह से पर्दा उठ पाएगा