Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल के पास संचालित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से इंटर परीक्षा के गणित विषय में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. यहां से दर्जनों बच्चों ने गणित विषय में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. यह नहीं कोचिंग की एक छात्रा पल्लवी कुमारी ने 100 अंक अर्जित कर सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोचिंग के डायरेक्टर मोहन कुमार के द्वारा
सभी टॉपर को मंगलवार को सम्मानित किया गया. मोहन कुमार ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मेडल देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना भी किया. मोहन कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान से इस बार चार सौ से अधिक विद्यार्थियों ने गणित विषय में पढ़ाई कर इंटर की परीक्षा दी,जिसमे सभी सफल रहे हैं. कोचिंग से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में
पल्लवी कुमारी (100 अंक) मनीष कुमार (98 अंक) गोलू कुमार (98 अंक) शिवानी कुमारी (97 अंक) सृष्टि कुमारी (97 अंक) सत्यम कुमार (96 अंक) रिया कुमारी (95 अंक) राधा कुमारी (94 अंक) ऋषिपाल कुमार (90 अंक) सानिया कुमारी (85 अंक) शिवानी कुमारी (83 अंक) और खुशी कुमारी 80 अंक इत्यादि शामिल है. सफल छात्र-छात्राओं ने कहा कि ब्रिलिएंट
कोचिंग सेंटर में गणित को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया और समझाया गया. नियमित अंतराल और परीक्षा से पहले सरप्राइज टेस्ट की वजह से विद्यार्थियों का पूरा प्रैक्टिस हो गया जिस वजह से विद्यार्थियों ने इंटर में अधिक अंक प्राप्त किये.