Barbigha:-नवादा में हुए प्रथम बिहार मॉडर्न पेंटाथलन लेजर रन चैंपियनशिप में शेखपुरा जिले के सफल प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में गुरुवार को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.यह प्रतियोगिता हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में संपन्न हुई थी.इसमें सफल हुए प्रतिभागी का कैंप के बाद 26 से 28 अप्रैल तक महाराष्ट्र में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में सहभागिता का मौका मिलेगा.
सफल खिलाड़ियों के लिए पांच दिवसीय प्रैक्टिस कैंप का आयोजन 13 अप्रैल से एसकेआर कॉलेज बरबीघा में किया जाएगा.इस मौके पर मौजूद मॉडर्न पेंटाथलन शेखपुरा के चेयरमैन आचार्य गोपाल,अध्यक्ष यशपाल , सचिव बबलू कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार , संयुक्त सचिव सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे.आए हुए अतिथियों के द्वारा जीते हुए बच्चों एवं पार्टिसिपेट बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.वही अध्यक्ष यशपाल जी ने कहा की खिलाड़ियों में सबसे महत्वपूर्ण बात अनुशासन होती है.
आचार्य गोपाल जी ने कहा कि किसी भी खेल में सफल होने के लिए खिलाड़ियों के अंदर जीत का जज्बा हमेशा बरकरा रहना चाहिए. बरबीघा के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में 13 अप्रैल से लगने वाले प्रेक्टिस सीरीज में से कुल 10 बच्चों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. चयनित खिलाड़ी आदमी जो 26 अप्रैल से महाराष्ट्र के अमरावती में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व का करेंगे.