Barbigha:-नवादा लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर का बरबीघा नगर क्षेत्र के निजी सभागार में एनडीए के घटक दल जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जदयू से जुड़े लोगों ने एक सुर में एनडीए के साथ देने की बात कही. इससे पहले सभा में पहुंचने पर एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया.
समर्थन से गदगद दिखे विवेक ठाकुर ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के साथ ही विकसित नवादा का संकल्प मैंने लिया है. इस संकल्प को पूरा करने में आप सभी साथियों का सहयोग हमें और मजबूती प्रदान करेगा. यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश के लिए चुनाव हो रहा है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनता एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुए देश में मजबूत एनडीए सरकार बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट देगी.
इस दौरान कुछ लोगों ने चुनाव के बाद जदयू कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा भी उठाया जिस पर विवेक ठाकुर ने कहा कि इन पुरानी बातों को भूलकर एक नई शुरुआत करेंगे.मोदी जी का सबका साथ सबका विकास और सब का सम्मान का नारा नवादा में भी बुलंद होगा.वही रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के लिए चुनाव होता है. इस चुनाव में जनता जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर देश को नई दिशा देने वाले नरेंद्र मोदी के लिए वोट करेगी. उन्होंने कहा कि जनता को मोदी पर इतना भरोसा है कि बिहार में इस बार सभी 40 सीट एनडीए खाते में जाएगी. खास नवादा को इस बार पिछले
लोकसभा चुनाव के अपेक्षा बड़े मार्जिन से जीतेंगे. राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा का कुर्मी और कुशवाहा समाज में वोट की सेंधमारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह महज एक अफवाह है. दोनों समाज नीतीश कुमार को अपने नेता मानता है. नीतीश कुमार का समर्थन नगर मोदी को है तो जाहिर सी बात है सभी लोग देश हित में मोदी को वोट करेंगे.इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद, उमेश पटेल, शेखोपुरसराय जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद पूर्व मुखिया भोला प्रसाद, डॉ आनंद कुमार, मनीष कुमार पूर्व मुखिया पंकज कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए