Barbigha:-हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवम बेगुसराय जिला द्वारा आयोजित 52वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार ने अपने पूल में महाराष्ट्र को 33 -15 जबकि चंडीगढ़ को 29 -24 गोल के अंतर से हराकर पहले पुल विनर बना.बाद में बिहार ने प्री-क्वार्टर में जम्मू कश्मीर को 30/16 जबकि क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 26/12 से पराजित कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
इसी तरह सेमी फाइनल में झारखंड को 36/27 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.अंत मे फाइनल में भी दिल्ली के साथ कड़े मुकाबले में दिल्ली को 39/34 से पराजित कर 52 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़कर पहली बार सीनियर नेशनल में बिहार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.शेखपुरा जिला के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया बेगुसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड में चल रही 52वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 27 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया था.
बिहार की टीम में शेखपुरा जिले के बरबीघा का रोहित कुमार भी शामिल था.रोहित बरबीघा के सकलदेव नगर मोहल्ले का निवासी है. रोहित कुमार ने इसके पहले भी तीन बार नेशनल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की है.साथ ही साथ ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.इससे पहले जिले के चार खिलाड़ी बबलू कुमार,रोहित कुमार, विकास कुमार और मुकेश कुमार ने नेपाल में अपनी प्रतिभा के दम पर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था.
बेगुसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा के साथ किया था.इस सफलता पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल, यशपाल जी, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के सुधांशु शेखर आदर्श विद्या भारती के संजीव कुमार, संस्कार पब्लिक स्कूल के विनोद कुमार, संत मेरी इंग्लिश स्कूल के प्रिंस पीजे सहित शेखपुरा जिले के खेल प्रेमी ने रोहित कुमार शाहिद पूरे टीम को बधाई दी है.