Barbigha:- बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी के द्वारा शनिवार को बरबीघा विधानसभा के विभिन्न गांव में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि यह देश के लिए चुनाव हो रहा है. इसलिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएं. जनसंपर्क अभियान की शुरुआत उन्होंने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के मेंहुस गांव से किया.
गांव पहुंचते ही साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. गांव के देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आम जनता के साथ बैठक करते हुए एनडीए के पक्ष में वोट भी मांगा.इसके बाद वे प्रसिद्ध पंचवर्तन स्थान शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी किया.वही मंदिर समिति के अध्यक्ष कार्यानंद सिंह के द्वारा मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.
जनसंपर्क अभियान के दौरान वे पिंजड़ी,,मालदह,निमि, अम्बारी, ओनामा,सामस विष्णुधाम मंदिर,तेउस, तोयगढ़,कुटौत के अलावा बरबीघा बाजार और माउर गांव का भ्रमण कर लोगों से मिलते हुए एनडीए को मजबूत करने की आग्रह की. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार पूरे देश में एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर विजय पताका लहराएगा. कुछ सीटों पर जनता ने पहले से ही अपनी उम्मीदवार तय कर लिए हैं. एनडीए के लगभग प्रत्याशी भारी मार्जिन मार्जिन से लोकसभा चुनाव जीतेंगे.
वही नवादा लोकसभा को लेकर उन्होंने कहा कि यहां विपक्ष का कोई भी उम्मीदवार एनडीए प्रत्याशी के टक्कर में नहीं है.महागठबंधन के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा द्वारा एक विशेष वर्ग में वोट की सेंधमारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव अपने जाति का नेता चुनने के लिए नहीं हो रहा है. समाज के सभी जाति और धर्म के लोग मोदी पर विश्वास करते हैं, और उन्हें ही वोट करेंगे.
इस दौरान उनका जगह-जगह गाजे बाजे के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत भी किया गया. इस मौके पूर्व बरबीघा नगर अध्यक्ष अजय कुमार, रमेश कुमार, प्रिंस सिंह, हरिशंकर कुमार,मनोज यादव, मुखिया अभिमन्यु सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.