Barbigha:-शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा करोड़ों की लागत से खंड पर स्थित पहाड़ी पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया.कार्य मे लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने इस कार्य को रुकवा दिया. इस मौके पर मोहल्ले के नवीन कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में बड़ी धांधली हो रही है.
पहाड़ को काफी कम जगह में काटकर सड़क निर्माण किया जा रहा है. साथ ही रेलिंग भी नहीं लगाई जा रही. इस कारण से पहाड़ से नीचे उतरने वाले चालकों को काफी परेशानी होगी. गाड़ी मोड़ने तक की जगह नहीं रहेगी जिस कारण सामने गड्ढे में गिरने से लोगों की जान जाने के शंका बनी रहेगी.ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पहाड़ से उतरते समय नीचे घूमने के लिए थोड़ी जगह बढ़ाई जाए.खड़े पहाड़ की ऊंचाई को ढलाई करते समय कम किया जाए.रेलिंग लगाई जाए और गुणवत्ता सड़क की बढ़ाई जाए.
मांग को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित रहे और कार्य को रुकवा दिया.ग्रामीणों ने कहा इंजीनियर और अधिकारियों के आने के बाद एक रूपरेखा तैयार करने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टी के दौरान या अन्य त्योहारों पर पहाड़ी पर बड़ी संख्या में लोग जाते हैं.ऐसे में जगह की कमी और सही निर्माण नहीं होने से बड़ी घटनाएं घटित हो सकती है.मोहल्ले के ही ज्यादातर लोग पहाड़ों पर अपना समय संध्या में व्यतीत करते हैं.