नौ लाख रुपया रंग/दारी मांगने के मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष हुए गिरफ्तार..लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार से रंगदारी मांगने का आरोप

Please Share On

Barbigha:-लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार से नौ लाख रुपया रंगदारी मांगने के आरोप में बरबीघा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मनोरंजन कुमार सिंह बरबीघा के तोयगढ़ गांव निवास लिपो सिंह के पुत्र बताए गए हैं. मामले को लेकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गांव में ही लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार के द्वारा करोड़ों रुपए की राशि से तालाब- पोखरों की खुदाई की जा रही है.

मनोरंजन कुमार सिंह ने योजना के ठेकेदार से सोमवार को नौ लाख की रंगदारी की मांग करते हुए पोकलेन के ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना कौ अंजाम दिया था. घटना के बाद ठेकेदार उपेंद्र कुमार के द्वारा आरोपी के विरुद्ध जयरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीते 2 जनवरी को भी तोयगढ़ गाँव में दो पक्षों के बीच हो रहे भीषण गोलीबारी और मारपीट के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था.



गिरफ्तार युवको को जयरामपुर थाना लाने के क्रम में मनोरंजन कुमार सिंह ने अपने 8-10 लोगों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए दोनों पकड़े गए युवकों को छुड़ा लिया था.आखिरकार पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा बाजार से ही गिरफ्तार कर लिया.

मंगलवार को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया. दूसरी तरफ मनोरंजन कुमार सिंह के परिजनों ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार कुछ ग्रामीणों की मिली भगत से गांव के पोखर से निकल रहे मिट्टी को अवैध तरीके से रेलवे के ठेकेदार के यहां बेच रहे हैं. इसी बात का विरोध करना मनोरंजन कुमार सिंह को भारी पड़ गया.ठेकेदार ने झूठा और मनगढ़ंत मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज करवा दिया. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एसपी और डीएम को आवेदन देखकर न्याय की मांग की जाएगी

Please Share On