डॉ आनंद ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन..बेहद कम मासिक शुल्क पर मिलेगा उत्तम सुविधा जानिए सब कुछ

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के महादेव गंज मोहल्ला में शिवाला के निकट नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ आनंद कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया.उद्घाटन के बाद लाइब्रेरी के संचालक राहुल कुमार और सोनू कुमार के द्वारा बुके देकर डॉ आनंद कुमार का स्वागत किया गया.इस अवसर पर डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में राहुल कुमार और सोनू कुमार द्वारा किया गया यह पहल काफी प्रशंसनीय है.

इस पुस्तकालय में गरीब परिवार के बच्चों को पठन-पाठन में सहायता मिलेगी. घर में होने वाले सोर शराबा से दूर इस पुस्तकालय में बैठकर अध्ययन करते हुए विद्यार्थी आराम से अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं.वही मौके पर मौजूद समाजसेवी संतोष कुमार शंकु ने कहा कि पुस्तकालय, शिक्षा, अनुसंधान, व्यक्तित्व विकास, नैतिकता और अन्य महत्वपूर्ण मूल्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करते हैं.



कोई भी समाज उचित शिक्षा के बिना विकसित नहीं हो सकता.मजबूत शिक्षा प्रणाली, किताबों,एकाग्रता एवम शांत कक्ष में ही निहित है. वही लाइब्रेरी के संचालक राहुल कुमार ने बताया कि बतानुकूलित लाइब्रेरी में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध है.एक साथ 78 विद्यार्थी बैठकर शांत वातावरण में अध्ययन कर सकते हैं.बेहद कम मासिक शुल्क पर विद्यार्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है. विशेष जानकारी के लिए लोग इस नंबर 8271468288 भी संपर्क कर सकते हैं.

Please Share On