Barbigha-बरबीघा प्रखंड के उप प्रमुख पद पर काबिज होने को लेकर महीनों से चली आ रही खींचतान पर गुरुवार को विराम लग गया.एसडीएम की देखरेख में गुरुवार को संपन्न हुए चुनाव में तेउस भाग-2 के पंचायत समिति सदस्य मिंटू कुमार उप प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए.
जानकारी के मुताबिक की कुल 12 में से केवल 8 पंचायत समिति सदस्य ही वोटिंग में शामिल हुए.उप प्रमुख पद के लिए मिंटू कुमार के विरोध में पाक पंचायत समिति सदस्य सकेन्द्र प्रसाद खड़े थे.कड़ी सुरक्षा के बीच हुई वोटिंग के बाद दोनों ही प्रत्याशियों को चार-चार वोट प्राप्त हुआ.इसके बाद पदाधिकारी की देखरेख में लॉटरी सिस्टम का प्रयोग किया गया.लॉटरी सिस्टम में मिंटू कुमार ने आखिरकार बाजी मार लिया और उप प्रमुख पद के लिए चुन लिए गए.
मिंटू कुमार के उप प्रमुख पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रखंड प्रमुख विनोद राम पूर्व प्रमुख धीरज कुमार पंचायत समिति सदस्य अंजुला देवी,रीता देवी
सावित्री देवी,अवधेश पासवान पूनम देवी आदि ने फूल माला पहनकर उन्हें बधाई दी.खुशी व्यक्त करते हुए मिंटू कुमार ने बताया कि यह जीत आम जनता की जीत है.वे पद की मर्यादा का ख्याल रखते हुए क्षेत्र में विकास के कार्यों को अंजाम देते रहेंगे.वही इस चुनाव में भी किंग मेकर की भूमिका निभाने वाले पूर्व उप प्रमुख धीरज कुमार ने एक बार फिर से विरोधियों को चारो खाने चित कर दिया.
धीरज कुमार ने कहा कि वे पिछले 8 वर्षों से उप प्रमुख के पद पर बने हुए थे.उन्होंने दो महीना पहले स्वेच्छा से अपने पद से त्यागपत्र दिया था. उन्होंने मिंटू कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है आगे जनता के हित में कार्य करते रहेंगे.