Barbigha:-रेफरल अस्पताल बरबीघा में 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहने वाले डॉक्टर आनंद कुमार इन दिनों मरीजों के लिए किसी भगवान से काम नहीं है.किसी भी डॉ की अनुपस्थिति में डॉक्टर आनंद खुद मोर्चा संभाल लेते हैं. मंगलबार की दिन रात्रि 10:00 बजे भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला.दरअसल बरबीघा बाजार के दो युवकों को बाइक से घर लौटते समय बाईपास में पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था. इस घटना में संजय कुमार के पुत्र राहुल कुमार और सुनील कुमार के पुत्र ओम शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजन गंभीर रूप से घायल युवकों को रेफरल अस्पताल बरबीघा लेकर पहुंचे.उस समय इमरजेंसी में दंत चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे.डॉ अखिलेश से जब घायलों की स्थिति नहीं संभली तब परिजनों ने डॉक्टर आनंद को फोन किया.ऑफ ड्यूटी होते हुए भी रात में डॉक्टर आनंद तुरंत आए और उनके बेहतर प्राथमिक उपचार के कारण घायल युवको की जान बचाई जा सकी.प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया. डॉ आनंद ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
बताते चलें कि कुछ महीने पहले इसी तरह दुर्घटना में घायल एक युवक प्राथमिक उपचार ठीक ढंग से नहीं होने के कारण बरबीघा बाजार निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू जी के बेटे की मौत हो गई थी. मामले में दीपक कुमार ने लापरवाह डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करवा रखा है.उस समय भी रात्रि में इमरजेंसी ड्यूटी पर दंत चिकित्सक को ही प्रभारी द्वारा लगाया गया था.अस्पताल के कुछ कर्मियों ने बताया कि प्रभारी डॉक्टर फैजल अरशद खुद रात में गायब रहते हैं.जबकि प्रभारी को 24×7 अस्पताल कैंपस में ही रहना चाहिए.एमबीबीएस डॉक्टर के रहते हुए भी दंत चिकित्सक से इमरजेंसी में ड्यूटी करवाई जा रही है.