Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मौजा में रेलवे द्वारा अधिग्रहित किए गए जमीन के बदले अब तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने को लेकर एक बार फिर से किसानों में रोष देखने को मिला.बुधवार को भी बाईपास में नाराज किसानों ने कुछ देर के लिए मिट्टी भराई के कार्य को रोक दिया.हालांकि बाद में रेलवे के अधिकारियों द्वारा समझाने और जल्द से जल्द भुगतान करवाने का आश्वासन देने के बाद पुनः काम शुरू हो सका.
किसान नागेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, पप्पू यादव, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार, रविंद्र यादव आदि ने बताया कि लारा कोर्ट में सुनवाई होने के बाद तीन महीने के अंदर किसानों को अधिग्रहित जमीन के बदले उचित राशि का भुगतान करने का आदेश दिया गया था. लेकिन तीन महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी अब तक जिले के अधिकारियों के ओर से किसी प्रकार का कोई ठोस पहल होता नहीं दिख रहा है.इससे किसानों के बीच मायूसी छा रही है.
गौरतलब हो कि शेखपुरा से बरबीघा होते हुए बिहारशरीफ दनियावां के रास्ते पटना के नेउरा तक नई रेल खंड का निर्माण होना है.जिसको लेकर बरबीघा में सैकड़ो किसानों का जमीन अधिग्रहित किया गया है.कुछ मैंने पहले भी किसानों के द्वारा रेलवे और जिला के प्रशासन के मनमानी के विरुद्ध लगभग डेढ़ महीने तक धरना प्रदर्शन किया गया था. उस समय कुछ समाजसेवी, विधायक, एमपी और अन्य पदाधिकारी के पहल पर मुंगेर के लारा कोर्ट में त्वरित सुनवाई हुई थी.कोर्ट ने जमीन का रेट निर्धारण करके 3 महीने के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया गया था.
लेकिन भुगतान में हो रही देरी के बाद एक बार फिर से किसानों के बीच काम रोकने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. हालांकि किसानों को जिलाधिकारी जे. प्रियेदर्शनी से काफी उम्मीदें हैं.किसानों ने बताया कि उनके पहल पर ही किसानों का जल्द से जल्द भुगतान संभव हो सकेगा.