Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माउर-पिंजरी मुख्य सड़क मार्ग पर माउर गांव के पास अवैध मिट्टी कटाई को लेकर खान निरीक्षक के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर जिला खान निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि जिला कार्यालय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त जगह पर अवैध मिट्टी की कटाई की जा रही
है.सूचना के आलोक में खान निरीक्षक अश्विनी कुमार ने दलबल के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया तो मामला सही पाया गया.हालांकि पुलिसकर्मियों और खान निरीक्षक के पहुंचने से पहले ही अवैध मिट्टी का कटाई कर रहे लोग भाग निकले.अश्विनी कुमार ने बताया कि लगभग 528 सीएफटी मिट्टी की अवैध कटाई की गई है.इस वजह से सरकार को 17924 रुपये का राजस्व का नुकसान हुआ है.
मामले को लेकर बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अवैध मिट्टी की कटाई करने वाले लोगों की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब हो इन दिनों बरबीघा में रेलवे की ठेकेदारों द्वारा मिट्टी भराई का भी कार्य कराया जा रहा है.कुछ दलाल लगातार जहां-तहा से सरकारी पैन, तालाब, नहर आदि की खुदाई कर रेलवे को मिट्टी बेच रहे हैं.