Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मेंहुस मोड़ के समीप संचालित आनंद पब्लिक विद्यालय में पढ़ने वाला नाबालिक छात्र विद्यालय परिसर से लापता हो गया. इसके बाद विद्यालय प्रशासन और परिजनों के होश उड़ गए. सभी लोग बच्चे को दिनभर ढूंढने का प्रयास करते रहे परंतु उसका कुछ आता पता नहीं चल सका. इस मामले में परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जिले में बिना नियम कानून के कई ऐसे आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिस पर शिक्षा विभाग की नजर तक नहीं है.
जानकारी के अनुसार सरमेरा थाना क्षेत्र के परनामा गांव के रहने वाले सुबोध पांडे के 10 वर्ष का पुत्र ऋषभ कुमार आनंद पब्लिक आवासीय विद्यालय में दूसरी क्लास का छात्र है.बच्चा सुबह 5:00 सुबह ही गायब हो गया विद्यालय प्रशासन ने परिजनों को 7:00 बजे इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए परिजन विद्यालय पहुंचे और उसके साथी अन्य जगहों पर अपने बच्चों की तलाश शुरू कर दी. संध्या होते-होते बच्चे का कोई अता पता नहीं चल सका जिस कारण परिजनों में कोई अनहोनी की आशंका को लेकर भयभीत हैं.
इसकी जानकारी देते हुए लापता बच्चों के पिता सुबोध पांडे ने बताया कि विद्यालय प्रशासन बच्चों को खिड़की से निकाल कर भाग जाने की बात कह रहे हैं.परंतु खिड़की इतनी सकरी है कि वहां से कोई भी बच्चा निकल कर नहीं भाग सकता है. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण उसका बच्चा गायब हो गया है. इस मामले में भी टाउन थाना भी पहुंचे परंतु टाउन थाना में उनका आवेदन नहीं लिया गया. परिजनों ने बताया कि सुबह दो बच्चे गायब हुए थे जिसमें एक बच्चा 11:00 तक मिल गया. जिसके बाद उसके परिजनों से लेकर अपने साथ घर चल गया जबकि दूसरा बच्चा अभी भी लापता है.
वहीं इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के संचालन करता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा विद्यालय से गायब हो गया है.उसकी तलाश के लिए लोगों को लगाया गया है. संध्या तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली है. इस तरीके की आवासीय विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.विद्यालय में ना तो प्लेग्राउंड है और ना ही बच्चों के रखने की ढंग से जगह है .ऐसे में नियमों को ताके पर रखकर जिले में कई आवासीय विद्यालय चल रहे हैं