Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर घर में मोटर चालू करने को लेकर भाइयों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई.घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी.घटना में गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है.
घायल युवक की पहचान रामावतार प्रसाद के पुत्र रितेश राज के रूप में किया गया है.घटना के दौरान रितेश राज की पत्नी सह नई नवेली दुल्हन अनुष्का वर्मा के साथ भी मारपीट किया गया. रितेश राज ने मारपीट करने का आरोप अपने बड़े भाई चंदन कुमार वर्मा, पृथ्वी कुमार वर्मा, धर्मवीर कुमार और पदारथ कुमार वर्मा पर लगाया है.पीड़ित ने बताया कि छोटी-छोटी बातों का आरोप लगाकर अक्सर उसके साथ मारपीट किया जाता है.
शुक्रवार को घर में मोटर चालू कराने को लेकर भाइयों में विवाद शुरू हुआ था.विवाद के दौरान रितेश राज पर चंदन वर्मा सहित अन्य भाइयों ने लाठी डंडे और लोहे के रड से प्रहार करना शुरू कर दिया. इस घटना में रितेश राज का सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. मारपीट के दौरान अपने पति रितेश राज को बचाने पहुंची अनुष्का वर्मा के साथ भी दुर्व्यवहार करके मारपीट किया गया.
वही इस घटना को को लेकर चंदन कुमार वर्मा का कहना है कि उसकी भी शादी 8 महीने पहले हुई है. शादी होने के बाद से ही रितेश राज के द्वारा तरह-तरह से उसे तंग किया जाता है. शुक्रवार को भी परिवार के संयुक्त टंकी में पानी खत्म हो गया था. मोटर का स्टार किचन में लगा हुआ था. चंदन कुमार वर्मा जी समय मोटर स्टार्ट करने गया उसे समय किचन में रितेश राज की पत्नी खाना बना रही थी. मोटर करने चालू करने को लेकर ही चंदन वर्मा और उन भाइयों के बीच मारपीट हो गई.चंदन वर्मा ने रितेश राज के ऊपर चाकू से हमला करने का आरोप भी लगाया है.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रितेश राज को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल रितेश राज ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. मामले को लेकर मिशन ओपी थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि घटना के दौरान 112 नंबर पर दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. पारिवारिक झगड़ा होने के कारण पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.