Sheikhpura:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट, शेखपुरा के प्रशिक्षण हॉल में बुनियाद – 03 का छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान से शुरू किया गया. इस मौके पर संस्थान के व्याख्याता डॉ नितिन कुमार, व्याख्याता डॉ रीना कुमारी, चंद्रमोहन प्रसाद , सहित अन्य व्याख्यातागण उपस्थित थे. जिसमें नवादा जिले के दो प्रखंड हिसुआ और काशीचक के स्कूलों से आए कुल 149 शिक्षक व शिक्षिकाओ ने भाग लिया.
शिक्षकगण उत्साह पूर्वक खेल एवं कला आधारित अधिगम का प्रशिक्षण संतोष कुमार सिंह एवं समीर कुमार, व्याख्याता स्वास्थ एवं शारीरिक शिक्षा व्याख्याता कला एवं शिल्प से प्राप्त कर रहे हैं.
इस मौके पर संस्थान के डॉ नितिन कुमार ने बताया कि नवादा जिले से आए हुए शिक्षकों का प्रशिक्षण समापन के बाद शनिवार को प्रमाण पत्र देकर विरमित किया जाएगा.