Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध महावीर मंदिर मिशन चौक बरबीघा में साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.यह व्यवस्था भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया है.ताकि पूजा पाठ करने आये भक्तो एवं आम जनता को पीने योग्य पानी मिल सके
जानकारी देते हुए साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि संस्था की कोषाध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा इस मंदिर मे दर्शन पूजन किया गया उन्होंने ऐतिहासिक रमणीय मंदिर की व्यवस्था पर हर्ष ब्यक्त किया . लेकिन भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं देखकर उन्होंने ही मंदिर के पास आरओ लगाने का निर्णय लिया उन्होने अपने निजी फंड से आज रविवार को मंदिर में आरओ के इंस्टॉलेशन का कार्य पूर्ण करवाया.
अंजेश कुमार ने बताया कि इस मंदिर में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.एवं यही से शेखोपुरसराय ,पटना तथा विहार शरीफ जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री भी पहुँचते हैं।ऐसे में यह छोटी सी व्यवस्था उन्हें काफी राहत पहुंचाएगी. साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के इस पहल की सराहना करते हुए मंदिर समिति ने कहा कि इसी तरह अगर सभी लोग सोचने लगे तो सामाजिक स्तर पर एक बड़ा बदलाव देखने को
मिलेगा.इस नेक कार्य के लिए मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने संस्था के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया।मौके पर साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के उपाध्यक्ष रमेश कुमार एवंअन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।