Barbigha:-बरबीघा के कुछ वार्डों में सड़क ऊंची हो जाने की वजह से लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस जा रहा है.घरों में नाली का गंदा पानी घुसने की वजह से लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.इस संबंध में चंदूकुआं मोहल्ला निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश में ही घर के सभी कमरों में नाली का गंदा पानी
घुस गया. सड़के ऊंची होने और नालियों की सही तरीके से साफ सफाई नहीं होने की वजह से उन्हें यह परेशानी झेलनी पड़ी.इसी तरह सामाचक मोहल्ला में भोला शर्मा के घर में भी नाली का गंदा पानी घुस गया. भोला शर्मा ने बताया कि सड़क ऊंची होने की वजह से उन्हें यह परेशानी झेलना पड़ रही है. नाली में पानी का प्रवाह तेज होने के बाद गंदा पानी उनके घर में ही घुस जाता है. इसी तेरा कई वार्डो में भी लोगों ने नाली का
पानी घर में घुस जाने का शिकायत किया. नगर वासियों का कहना है कि पूर्व से ढाले गए गली और सड़क को उखाड़े बिना उसी पर पुनर्निर्माण कर दिया जाता है. जिसके कारण लड़के ऊंची हो लोगों का घर नीचा हो जाता है. सामान्य दिनों में तो कोई परेशानी नहीं होती लेकिन हल्की बारिश में ही पूरे घर में नाली का पानी घुस जाता है. घर में नाली का पानी घुसने को लेकर दूसरा सबसे बड़ा कारण शहर में नालियों की सही तरीके से साफ सफाई नहीं होना भी माना जाता है. लोगों का कहना है कि नालियों में जमा गाद को
नहीं निकालने की वजह से नाली में ही पानी जमा रहता है.हलकी बारिश होने के बाद यही जमा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है.वही इस समस्या को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों को नालियों का समुचित तरीके से साफ सफाई करने को लेकर निर्देशित किया गया है. बारिश का मौसम शुरू होने से पहले शहर के सभी नालियों के पूर्ण रूप से साफ सफाई करवा दी जाएगी.