अचानक विद्यालय में बेहोश होकर एक के बाद एक गिरने लगे छात्र शिक्षकों में मच गई अफरा तफरी अस्पताल में कराया गया भर्ती

Please Share On

Sheikhpura:-उमस और भीषण गर्मी से मध्य विद्यालय मनकौल में पढ़ने वाले दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.एक के बाद एक बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे.घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया घटना के बाद आनंद-फानन में कुछ बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है.

जबकि दो बच्चों को निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया गया है.समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी विद्यालय पहुंच गए और बेहोश छात्राओं को चेहरे पर पानी देकर होश में लाने का प्रयास करते रहे. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव के पास मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.



फिलहाल सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस वजह से बच्चे सुबह भूखे स्कूल चले जा जाते है. जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. अगर जल्द ही इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो बच्चों के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है.

 

Please Share On