Barbigha:-बरबीघा बिहार शरीफ रोड में अभी अभी हुए एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिक की मौत हो गई. वही दुर्घटना में घायल दूसरा युवक जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह यह सड़क दुर्घटना नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्माबीघा गाँव के घटी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरबीघा के तरफ से एक अपाचे बाइक पर सवार होकर दो युवक अपने गांव सारे थाना क्षेत्र के सिरसा लौट रहे थे. बाइक चला रहा युवक और उसके पीछे बैठा युवक दोनों नाबालिक बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि दोनों युवकों ने हमले भी नहीं पहन रखा था. रिश्ते में आपस में चचेरे भाई लगने वाले युवकों ने अम्माबीघा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया था.
टक्कर इतना जोरदार था की बाइक का आगे का भाग पूरी तरह से टूट कर बिखर गया. घटना में सुरेश पासवान के पुत्र महादेव कुमार की मौके पर मौत हो गई. वही उसके चचेरे भाई कपिल पासवान के पुत्र रामविलास पासवान गंभीर रूप से घायल है. परिजनों ने बताया कि मृतक महादेव कुमार नवमी क्लास का छात्र था जबकि रामविलास पासवान इस बार इंटर का परीक्षा दिया था.
परिचय उन्होंने बताया कि पिछले महीने बहन की शादी में अपाचे बाइक दहेज में दी गई थी. मृतक युवक का बहनोई अभी ससुराल आया हुआ था.बहनोई के लिए मिठाई लाने हेतु दोनों युवक अब उसे अपाचे बाइक से बरबीघा बाजार आया था और लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद सुबह 10:00 बजे ही स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है.
मौके पर पहुंची सारे थाना की पुलिस लोगों को समझने का प्रयास कर रही लेकिन लोग जाम तोड़ने को लेकर तैयार नहीं हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग घटना का कारण घटनास्थल पर मौजूद एक धर्म कांटा को बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि धर्म कांटा से निकलने के बाद ट्रक तेज गति से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें युवक की मौत हो गई.