Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत पांकपर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की एक सहायिका की मौत हो गई। सहायिका की मौत लू लगने से हुई । सहायिका की मौत पर परिवार के लोग शोक में डूब गए। पूरे गांव में मातम पसर गया।मृतक सहायिका की पहचान 52 वर्षीय अशोक रजक की पत्नी धनेश्वरी देवी के रूप में की गई। वह गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 पर आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में काम कर रही थी।
इसकी जानकारी देते हुए पुत्र सोहन रजक ने बताया कि यह घटना बुधवार को घटी। बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर खाना बनाने के दौरान ही तबीयत बिगड़ गई । महिला को लू लग गई। जिसके बाद बरबीघा के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। वहां तबीयत में सुधार होने पर घर लाया गया। गुरुवार की तड़के 4 बजे महिला ने दम तोड दी। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मृतका का पति गांव में ही कपड़ा धोने का कार्य किया करता है। जबकि पुत्र बाहर रहकर मजदूरी किया करता है।इस बाबत जयरामपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महिला आंगनबाड़ी केंद्र में बीते बुधवार को पोषाहार बनाने के बाद घर लौटी थी। तभी लू का शिकार हो गई । उन्होंने कहा कि इस संबंध में लिखित सूचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।