बाल विवाह मुक्त जिला बनाने को लेकर गांव गांव चलाया जा रहा अभियान

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यरत स्वयंसेवी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को लगातार इन कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.गांव गांव घूम कर बाल विवाह के प्रति जागरूकता अभियान का असर भी अब दिखने लगा है. समिति के सचिव डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हम पिछले एक साल से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गांव-गांव में जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

लोगो से बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर जनसंवाद कर रहे हैं.जन संवाद के दौरान बाल विवाह के कानूनी प्रावधानों की भी चर्चा करते रहे हैं.लोगों को बताया जा रहा की बाल विवाह कानूनन अपराध है.कानूनी जानकारी के साथ-साथ बाल विवाह से नाबालिक लड़कियों को होने वाले संभावित खतरे के बारे में भी बताई जाती है.अभियान के दौरान संस्था के



सी.एस.डब्लू, रवि कुमार, जुली कुमारी, पिंकी कुमारी, अविनाश कुमार, संस्था के काउंसलर पल्लवी वैश्यकार, कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार आदि के द्वारा अब तक सैकड़ो शादिया रूकवाई जा चुकी है. ज्ञातव्य हो कि यह पूरा कार्यक्रम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली (यूएस) के सहयोग से संचालित हो रहा है.संस्था 2030 तक शेखपुरा जिले को बाल विवाह मुक्त जिला करवाने के लिए प्रतिबद्धता से काम करता रहेगा.

Please Share On