Barbigha:-जिले के पैन गांव स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल के मैदान में मां महारानी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया.टूर्नामेंट का उद्घाटन शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह और पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर दिया गया. उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया. उद्घाटन मुकाबला शेखपुरा और क्षेमा टीम के बीच खेला गया.
शेखपुरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट होकर 104 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी क्षेमा कटी 90 रन पर ऑल आउट हो गई.क्षेमा टीम के तरफ से रोहित कुमार ने सर्वाधिक 50 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. रोहित कुमार ने गेंदबाजी में भी दो विकेट प्राप्त किया था. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रोहित कुमार को उद्घाटन मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया. रोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का
पुरस्कार चंदन कुमार द्वारा दिया गया. इस अवसर पर चंदन सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में मानसिक और शारीरिक स्फूर्ति बनी रहती है. खेल के माध्यम से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है,जो उन्हें अन्य क्षेत्रों में बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है.अब विभिन्न खेलों के माध्यम से युवा भी अपना भविष्य बना रहे हैं.”पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब” वाली कहावत मिथ्या साबित हो रही है.
बिहार सरकार ने जब से मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान शुरू किया तब से खेल के प्रति युवाओं में काफी रुझान देखने को मिल रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में ग्रामीण गोपाल सिंह, नीरज सिंह, अभिषेक राठौर, अंकित कुमार सिंह, रणवीर कुमार, मोनू सिंह और प्रियांशु सिंह आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है.