खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन..मोटा अनाज के उत्पादन पर दिया गया बल

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड कृषि कार्यालय बरबीघा के के ई-किसान भवन में खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रखंड प्रमुख विनोद राम, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा अनिल कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रजलित कर किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा खरीफ महाअभियान

के तहत खरीफ फसलों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर कई सारी बात बताई गई. खरीफ फसलों के तहत सबसे ज्यादा मक्का की खेती करने पर बल दिया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लाभकारी अन्य मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए भी किसानों को प्रेरित किया गया.किसानों को मोटे अनाज के तौर रागी कोदो, बाजरा,सांबा,ज्वर,कंगनी आदि मोटे अनाजों की खेती करने के की दिशा में पहल करने के लिए आग्रह किया गया.उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में लोग मोटे अनाज खाकर काफी स्वस्थ जीवन जिया करते थे.बर्तमान में लोगों की बिगड़ती जीवन शैली को देखते



हुए स्वास्थ्यवर्धक मोटे अनाज की मांग बाजार में तेजी से बढ़ रही है.इस प्रस्तुति को देखते हुए किसान मोटे अनाज का उत्पादन करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं.वही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व किसानों के ऊपर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि आधुनिक वैज्ञानिक कृषि प्रणाली को अपना कर किसान अच्छी उत्पादन कर बढ़िया आमदनी कर सकते हैं.अच्छी उत्पादन हेतु किसानों के लिए फसल चक्र को समझना भी काफी महत्वपूर्ण है. किसानों को हमेशा मौसम अनुकूल फसलों के उत्पादन पर विशेष ध्यान देना चाहिए.मौके पर उपस्थित किसानों के द्वारा भी फसल उत्पादन संबंधी कई प्रकार के प्रश्न कृषि पदाधिकारी से पूछे गए जिनका बारी-बारी से उत्तर दिया गया.

इस आयोजन मेंडिप्टी परियोजना निदेशक (आत्मा) त्रिपुरारी शर्मा, केवीके अरियरी के वैज्ञानिक डॉ धर्मेंद्र नाथ पांडेय और अलका ज्योति शर्मा, उप प्रखंड प्रमुख बरबीघा मिंटू कुमार, उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक सुनील कुमार, अभिनास कुमार ,अजय कुमार ,विकाश कुमार एटीएम सुनील कुमार किसान सलाहकार संजय कुमार, कांतिभूषण,उदय कुमार सिंह,संगीता ,मुकेश कुमार मेधावी,महेश कुमार और प्रगतिशील किसान विनोद कुमार,गोवर्धन कुमार ,श्रवण कुमार,उपेंद्र प्रसाद,दिनेश प्रसाद सहित सैकड़ों किसानो भाग लिया.

Please Share On